
फीडे महिला ग्रांड स्विस R7 : हरिका को जीत की सख्त जरूरत
04/11/2021 -फीडे महिला ग्रांड स्विस मे भारत की शीर्ष ग्रांड मास्टर और सबसे बड़ी उम्मीद हरिका द्रोणावल्ली ने कल सातवे राउंड मे लगातार अपना चौंथा मुक़ाबला ड्रॉ खेला और इसके साथ ही अब हरिका ख़िताबी दौड़ से दूर सयुंक्त चौंथे और टाईब्रेक में नौवे स्थान पर सरक गयी है , छठे राउंड में जॉर्जिया की निनों बताश्विली के खिलाफ जीत से चूकने के बाद पोलैंड की जोलांटा के खिलाफ शुरुआत से ही मोहरो की अदला बदली के बीच 31 चालों में बेनतीजा रहा । हरिका को अगर अब भी ख़िताबी दौड़ में रहना है तो कम से कम लगातार दो जीत दर्ज करना ही होगी , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सातवे राउंड में दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल नें जीत हासिल की जबकि वैशाली नें ड्रॉ खेला और पद्मिनी को हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman