
किंग्सलेयर्स को हराकर पिवोटल पान बनी चैस सुपर लीग विजेता
18/10/2021 -किसी भी टूर्नामेंट का इससे बेहतर समापन नहीं हो सकता जब आपको अंतिम समय तक अंदाजा लगाना मुश्किल हो की विजेता कौन बनेगा । भारत की पहली शतरंज लीग " क्वाइनडीसीएक्स चैस सुपर लीग 2021" के फाइनल मुक़ाबले मे बेहद ही रोमांचक अंदाज मे पिवोटल पान की टीम नें द किंग्सलेयर्स को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच बेस्ट ऑफ टू का मुक़ाबला खेला गया जिसमें पहला मैच जीतकर किंग्सलेयर्स आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी पर दूसरे मैच मे अंतिम समय मे पिवोटल पान नें वापसी करते हुए पहले तो बराबरी हासिल की और उसके बाद टाईब्रेक मुक़ाबले मे अब्दुमालिक ज़्हंसाया नें नाना दगनिडजे को पराजित करते हुए पिवोटल पान को विजेता बना दिया । सागर शाह और समय रैना और नोडविन गेमिंग के प्रयास से इस 40 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाली भव्य लीग का आयोजन बेहद ही शानदार अंदाज से सम्पन्न हुआ । पढे यह लेख