
विश्व महिला टीम चैंपियनशिप - अजरबैजान से है पहली टक्कर
27/09/2021 -विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप मे अब इंतजार का समय अब खत्म हुआ और आज भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अजरबैजान के खिलाफ मुक़ाबला खेलकर करेगी , भारतीय शतरंज टीम को आज दूसरा मुकाबला मेजबान स्पेन के खिलाफ भी खेलना है । दुनिया की सबसे बेहतरीन 12 महिला टीमों को दो पूल मे रखा गया है और हर पूल मे 6 टीम राउंड रॉबिन आधार पर पाँच मुक़ाबले खेलेंगी और पहली चार टीम प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहेंगी । भारत को पूल ए मे सीएफ़आर ( रूस ) , अजरबैजान , स्पेन , फ्रांस और अर्मेनिया के साथ जगह मिली है । पूल बी मे फीडे अमेरिका , यूके , कजाकिस्तान , जर्मनी , जॉर्जिया और पोलैंड को रखा गया है । पढे यह लेख