
मिश्र के खिलाफ भारत करेगा अभियान की शुरुआत
06/09/2021 -इंतजार खत्म हुआ, 2020 की सयुंक्त स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे अपने अभियान की शुरुआत मिश्र की टीम के खिलाफ बुधवार को करेगी । शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम को मुख्य डिवीजन के पूल बी मे स्थान दिया गया है । पिछले वर्ष भारत नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल मे रूस के साथ सयुंक्त विजेता बनने का गौरव पाया था पर उस दौरान अपने अपने घर से खेल रहे खिलाड़ियों को इंटरनेट के चलते कई तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा था पर इस बार टीम को एआईसीएफ़ के द्वारा चेन्नई के होटल ताज मे खास तौर पर रहने और खेलने का इंतजाम किया गया जिससे खिलाड़ियों के लिए एक टीम से खेलना आसान होगा बल्कि उनके टीम के प्रायोजक माइक्रोसेंस के जरिये तेज इंटरनेट की सुविधा भी हासिल हो जाएगी । पूल बी मे भारत को मुख्य तौर पर अजरबैजान और फ्रांस जैसे देशो से सावधान रहना होगा । पढे यह लेख । सभी तस्वीरे : अमृता मोकल