
सिंकीफील्ड कप - करूआना नें की जीत से शुरुआत
18/08/2021 -एक लंबे समय से विश्व नंबर 2 रहे फबियानों करूआना विश्व कप के अपने प्रदर्शन के चलते लाइव फीडे रेटिंग मे तीसरे स्थान पर सरक गए थे पर ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव के पहले ही राउंड मे उन्होने हमवतन सैम शंकलंद को बेहतरीन खेल से पराजित करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग और 2800 के रेटिंग को बरकरार रखने का इरादा जता दिया है । 3 लाख 25 हजार डॉलर की इस क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर स्पर्धा मे कुल 9 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले जाने है । पहले दिन मैक्सिम लाग्रेव और डोमिंगेज लिनियर भी जीत दर्ज करने मे सफल रहे । कोरोना के प्रभाव के चलते प्रतियोगिता में 10 में से 6 खिलाड़ी यूएसए के ही खेल रहे है । पढे यह लेख