
फीडे विश्व कप R 5.1 : विदित नें बचाई मुश्किल बाजी
25/07/2021 -शतरंज मे या किसी भी खेल मे जब आप अच्छा खेल रहे और बाजी भी आपके पक्ष मे जा रही हो तो जीत दर्ज करना एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी मानी जाती है पर जब हार रहे और स्थितियाँ आपके नियंत्रण मे ना हो ऐसे मे किसी मैच का बचा लेना चैम्पियन खिलाड़ियों की निशानी मानी जाती है । फीडे विश्व कप मे भारत की आखिरी उम्मीद ग्रांड मास्टर विदित गुजराती का आज हमें एक और रूप देखने को मिला जब वह एक समय अजरबैजान के वासिफ़ दुराबायली के खिलाफ लगभग हारी हुई बाजी बचाने मे सफल रहे । अब विदित के पास काले मोहरो से कल जीत हासिल करने की चुनौती होगी । पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण