
पी इनियन नें जीता फीडे यूनिवर्सिटी ब्लिट्ज़ रजत पदक
23/03/2021 -फीडे की पहली ऑनलाइन विश्वविदयालय शतरंज चैंपियनशिप मे भारत के इनियन पी नें व्यक्तिगत स्पर्धा मे रजत पदक हासिल किया है । उन्होने यह कारनामा ब्लिट्ज़ वर्ग मे किया है । टूर्नामेंट की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की इस टूर्नामेंट मे 73 देशो के 1002 खिलाड़ी खेल रहे है । खैर ब्लिट्ज़ मे कुल 272 खिलाड़ियों को चार वर्गो मे बांटा गया और इसके बाद शीर्ष दो खिलाड़ियों को फाइनल चरण मे राउंड रॉबिन 7 मुक़ाबले खेलने थे जिसमें इनियन नें पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 5.5 अंक बनाकर यह पदक हासिल किया । अर्मेनिया नें पुरुष और महिला दोनों ही वर्गो का स्वर्ण पदक हासिल किया पढे यह लेख