
विश्व शतरंज चैम्पियन बनना है लक्ष्य - भक्ति कुलकर्णी
08/03/2021 -भक्ति कुलकर्णी वर्तमान मे भारत की राष्ट्रीय महिला शतरंज चैम्पियन है उन्होने पिछले लगातार दो वर्ष 2018 और 2019 से इस खिताब को अपने नाम किया है साथ ही अपने प्रदर्शन मे लगातार सुधार करते हुए खुद को बेहतर खिलाड़ी के तौर पर स्थापित किया है । 2012 मे महिला ग्रांड मास्टर बनी भक्ति नें 2019 मे अपनी मेहनत से इंटरनेशनल मास्टर का खिताब भी हासिल कर लिया । पिछले वर्ष ऑनलाइन ओलंपियाड और एशियन शतरंज चैंपियनशिप मे भारत को स्वर्ण पदक दिलाने मे भी भक्ति नें खास भूमिका निभाई । फिलहाल भक्ति का लक्ष्य विश्व महिला शतरंज चैम्पियन बनना है और उनकी नजरे लगातार खुद को बेहतर करने पर है । विश्व महिला दिवस पर उनके इंटरव्यू को पढे । सौजन्य - पंजाब केसरी