
फीडे महिला ग्रां प्री और शतरंज ओलंपियाड भारत मे होगा - अखिल भारतीय शतरंज संघ का निर्णय
17/02/2021 -अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की नवगठित कार्यकारिणी की वार्षिक आमसभा का आयोजन गत 14 फरवरी को नई दिल्ली मे आयोजित की गयी । इस दौरान कई बड़े निर्णय लिए गए जो की आने वाले भारतीय शतरंज के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते है । भारतीय शतरंज की बहूप्रतीक्षित चैस लीग और चेस इन स्कूल पर अभी सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है साथ ही बड़े टूर्नामेंट जैसे की महिला ग्रां प्री का भारत मे होना बहुत बड़ी बात है । साथ ही शतरंज ओलंपियाड के आयोजन के लिए भी भारत अब प्रयास करने जा रहा है । साथ ही कई अलग अलग समितियों का निर्माण भी किया गया । पढे यह लेख