
टाटा स्टील मास्टर्स R12 - आखिरकार जीते हरिकृष्णा
31/01/2021 -भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट एक बेहद ही शानदार अंदाज मे शुरू हुआ था पर पाँच राउंड के बाद उनके लिए परिणाम मन मुताबिक नहीं आ रहे थे और पिछले पाँच मुकाबलों मे तो उन्हे दो हार का सामना करना पड़ा था पर राउंड 12 मे आखिरकार हरिकृष्णा नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को पराजित करते हुए वापसी की और एक बार फिर सम्मानजनक अंत की उम्मीद लिए अब अंतिम राउंड मे पोलैंड के जान डुड़ा से मुक़ाबला खेलेंगे । वही मेजबान देश के सम्मान को बढ़ाते हुए अनीश गिरि खिताब जीतने के मुहाने पर जा खड़े हुए है और अगर सब ठीक रहा तो वह टाटा स्टील 2021 के विजेता बनकर इतिहास रच देंगे । पढे यह लेख