
2020 में मेगनस कार्लसन नें की सबसे ज्यादा कमाई
14/01/2021 -जब कोविड की वजह से जैसे ही एक के बाद एक लगातार टूर्नामेंट रद्द होना शुरू हुए तो लगा की पूरा 2020 साल बाकी खेलो की तरह शतरंज के लिए भी बुरा बीतने जा रहा है और बिलकुल ऐसा होते भी नजर आया ,हालांकि शतरंज चूंकि काफी समय से ऑनलाइन भी खेला जाता रहा है ,घरो मे बंद लोगो के लिए अचानक से ऑनलाइन शतरंज की गतिविधि बहुत बढ्ने लग गयी और फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक अनोखा काम किया और मेगनस कार्लसन आमंत्रण चेस टूर लेकर आए जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी एक मंच पर आ गए ,कार्लसन नें उसके बाद ऑनलाइन शतरंज मे भी अपना सिक्का जमाना शुरू कर दिया और वर्ष के अंत तक वह दुनिया के ऑनलाइन खेलो के सबसे ज्यादा पुरूष्कार राशि जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है उन्होने इस मामले मे कई अलग खेलो के गेमर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। पढे यह लेख