
एयरथिंग्स मास्टर्स D2: हरिकृष्णा को जीत की जरूरत
27/12/2020 -ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा को एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज के दूसरे दिन भी कोई जीत हासिल नहीं हुई और खेले गए चार मुकाबलों मे उन्होने तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि उन्हे एक हार का सामना करना पड़ा है ,तो इस तरह कुल मिलाकर अब तक हुए आठ मुकाबलों मे उन्होने 7 ड्रॉ खेले है । आज दिन की शुरुआत अनीश गिरि की शानदार ओपनिंग तैयारी से हरि के लिए हार लेकर आई हालांकि इसके बाद अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से बेहतर स्थिति होने के बाद भी मैच ड्रॉ रहा तो नाकामुरा से एंडगेम बराबर पर छूटा लेकिन नेपोंनियची के खिलाफ अच्छी स्थिति मे उन्होने ड्रॉ स्वीकार सभी को चौंका दिया । अब आखिरी दिन जब उनके सामने लेवोन अरोनियन ,वेसली सो और तिमूर रद्जाबोव होंगे तब उन्हे किसी भी कीमत पर एक जीत चाहिए होगी तभी वह प्ले ऑफ मे जगह बना सकते है । पढे यह लेख