
फीडे नेशन्स कप:R-5&6: आनंद की दहाड़ पर फिर भी नहीं जीते हम
08/05/2020 -कहते है की टीम चैंपियनशिप में किसी एक खिलाड़ी की लय से ज्यादा महत्वपूर्ण यह होता है की कुल मिलाकर आपकी टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है मतलब हर खिलाड़ी का योगदान अहम होता है । फीडे नेशंस कप में भारत के लिए कुछ ऐसा ही अब तक देखने को मिला है ,टीम इंडिया अभी तक हुए छह राउंड में एक भी मुक़ाबला जीत नहीं सकी है ,दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे है जबकि चार में भारत को हार का सामना करना पड़ा है । तीसरे दिन राउंड 5 में जहां भारत विश्वनाथन आनंद की नेपोमनियाची पर शानदार जीत से रूस के खिलाफ आगे बढ़ रहा था हरिकृष्णा की अप्रत्याशित हार से ड्रॉ पर रुक गया तो राउंड 6 में अमेरिका के खिलाफ अधिबन की हार से सम्हल नहीं पाया और हार गया । भारतीय टीम में अब तक विश्वनाथन आनंद और कोनेरु हम्पी ही जीत हासिल कर पाये है ,जबकि टीम के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाना ही हमारी समस्या बनी हुई है । क्या भारत अपने अंतिम चार राउंड में अपनी स्थिति में सुधार करेगा इस पर नजर रहेगी ।