
कार्लसन आमंत्रण R3:D2 - डिंग नें टाईब्रेक में मकसीम को दी मात ,अनीश गिरि का फिर नहीं खुला खाता
24/04/2020 -मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन शतरंज लीग के छठे दिन खेले गए दो मुकाबलों के साथ ही राउंड 3 का समापन हो गया साथ ही अभी भी मेगनस कार्लसन की एकल बढ़त बरकरार है । राउंड 3 के दूसरे दिन खेले गए दो मुकाबलों मे रूस के इयान नेपोंनियची नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को तो डिंग चीन के डिंग लीरेन नें फ्रांस के मकसीम लाग्रेव को मात देते हुए जीत दर्ज की । नेपोंनियची नें 3 ड्रॉ 1 जीत के साथ 2.5-1.5 से राउंड जीता तो डिंग और मकसीम के बीच चार रैपिड ड्रॉ रहने से परिणाम अरमागोदेन से निकाला गया जहां डिंग नें बाजी मार ली । प्रतियोगिता में अभी तक अलीरेजा फिरौजा और अनीश गिरि का खाता नहीं खुला है । राउंड 4 में मेगनस कार्लसन मेक्सिम लाग्रेव से तो अलीरेजा फबियानों का सामना करेंगे । पढे यह लेख