
लॉकडाऊन ट्रेनिंग - छठवाँ दिन - दो हाथी का एंडगेम
30/03/2020 -कोरोना वाइरस के चलते चेसबेस इंडिया द्वारा जारी 21 दिवसीय लॉकडाउन प्रशिक्षण शिविर का आज छठा दिन था और आज भी हमने डबल रुक ( दो हाथी ) के एंडगेम को ही जारी रखा सबसे पहले कुछ टेक्टिस को हल करने दिया गया और उसके बाद हाथी के एंडगेम पर जानकारी साझा की । इस दौरान चेसबेस इंडिया हिन्दी चैनल पर लाइव के दौरान सैंकड़ों दर्शक जुड़े और अपने सवालों के जबाब जानते रहे । हमने यह भी सुझाव लिए की किस तरह आने वाले दिनो में हम इस प्रशिक्षण में किन विषयों को शामिल कर सकते है । अगर आप अभी तक इससे नहीं जुड़े है तो कल शाम पाँच बजे इसे लाइव देखना ना भूले । पढे यह लेख