
कैंडीडेट 2020 - कोरोनो के साये में कौन बनेगा विजेता ?
14/03/2020 -विश्व भर में कोरोना के संकट के बीच किसी तरह फीडे कैंडीडेट 2020 के सभी प्रतिभागी रूस के एकातेरिनबुर्ग पहुँच चुके है मतलब खिलाड़ी, निर्णायक और आयोजन समिति पूरी तरह से इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार है । अब तक प्रतियोगिता खेल के अलावा कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों से ज्यादा चर्चित रही है । सबसे पहले चीन के दोनों खिलाड़ी डिंग लीरेन और वांग हाऊ के प्रतियोगिता में भाग लेने पर संशय के बादल छाए तो फिर कोरोना के कारण स्वास्थ्य कारणो से तैमूर रद्जाबोव के अपना नाम वापस ले लिया इसके कारण फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव का चौंकाने वाला नाम कैंडीडेट में अंतिम समय में शामिल हुआ तो फिर फिर कोरोना के चलते आपातकाल की वजह से करूआना की हवाई यात्रा मुश्किल में पड़ गयी । खैर इन सब कठनाइयों के बावजूद अंततः सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए पहुँच गए है और 1 दिन बाद ही अब हमें शानदार शतरंज देखने को मिलेगा ऐसी उम्मीद है । पढे यह लेख