
सबको पीछे छोड़ 14 वर्षीय सुलेमानली बने ऐरोफ़्लोट विजेता
28/02/2020 -ऐरोफ़्लोट ओपन 2020 का समापन हो गया है और इस बार के संस्करण को आप शतरंज दुनिया के अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के नाम कह सकते है क्यूंकी जहां एक और शुरुआत से ही 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम नें अपने प्रदर्शन से दुनिया को हैरान किया तो अंत में जाकर अजरबैजान के वर्तमान अंडर 14 विश्व चैम्पियन अदिन सुलेमानली नें ऐरोफ़्लोट का विजेता बनकर दुनिया को अचंभित कर दिया और वह ऐरोफ़्लोट शतरंज का खिताब जीतने वाले वह इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । दरअसल पहले स्थान के लिए चार खिलाड़ियों के बीच टाई हुआ था जिसमें काले मोहरो से सबसे ज्यादा जीत और बेहतर रेटिंग औसत के आधार पर अदिन न्ने खिताब जीत लिया । दूसरे स्थान पर कजाकिस्तान के जिनात ,तीसरे पर अजरबैजान के ही मामेदोव तो भारत के अरविंद चितांबरम चौंथे स्थान पर रहे । पढे यह लेख