
नेशनल टीम 2020 - अपराजित पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बनी पुरुष महिला दोनों वर्गो की विजेता
14/02/2020 -अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख में गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के गुजराज स्टेट कॉपेरेटिव बैंक परिसर में 7 फरवरी से आयोजित 40वीं राष्ट्रीय ओपेन टीम और 18वीं महिला राष्ट्रीय टीम चेस चैम्पियनशिप का शानदार समापन 13 फरवरी को हुआ। दोनों की वर्गों में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टॉप सीटेड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम कर लिया। वहीं उपवितेजा का खिताब दोनों ही वर्गों में (ओपेन 14/18, महिला 10/14) एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने अपने नाम कर लिया। तीसरे स्थान पर ओपेन वर्ग में 13 अंक हासिल कर रेलवे बी की टीम और महिला वर्ग में 10 अंक अर्जिक एयर इंडिया की टीम रही। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट, फोटो आईए गोपाकुमार