
केर्न्स कप 2020: हम्पी और हरिका का दिखेगा दम
02/02/2020 -भारतीय शतरंज इतिहास की दो सबसे बड़ी महिला खिलाड़ी वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन विश्व नंबर 3 कोनेरु हम्पी और पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन ,विश्व नंबर 9 हरिका द्रोणावल्ली इस साल यूएसए की सेंट लुईस मे होने वाले केर्न्स इंटरनेशनल महिला राउंड रॉबिन शतरंज चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगी । इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी बात यह है की क्लासिकल ,रैपिड और ब्लिट्ज़ तीनों की विश्व महिला शतरंज चैम्पियन एक साथ खेलती हुई नजर आएंगी । साथ ही कोनेरु हम्पी के पास इस बड़ा मौका है की वह मौजूदा विश्व रैंकिंग में जू वेंजून को पीछे छोड़ सकती है तो हरिका द्रोणावल्ली के पास भी विश्व रैंकिंग सुधारने का एक अच्छा मौका होगा । पढे यह लेख