
शानदार जीत के साथ अभिजीत बने दिल्ली इंटरनेशनल के विजेता,जीता 6 लाख 50 हजार रुपेय का पुरुष्कार
17/01/2020 -जैसी उम्मीद थी कुछ वैसा ही मैच हुआ दिल्ली इंटरनेशनल के खिताब के लिए । 7.5 अंको पर खेल रहे अभिजीत गुप्ता नें 8 अंको पर आगे चल रहे बेलारूस के ग्रांड मास्टर और इस प्रतियोगिता के पूर्व विजेता आलेक्सन्द्रोव अलेक्सेज़ को पराजित करते हुए खिताब जीत लिया । दबाव के क्षणों मे बेहतर करने की काबलियत नें अभिजीत के नाम ना सिर्फ यह खिताब तीसरी बार अपने नाम किया बल्कि 2014 के बाद से एक बार यह खिताब वह भारत लेकर आए । अभिजीत नें भारत के किसी भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा पहला पुरूष्कार 6 लाख 50 हजार भी अपने नाम किया । बड़ी बात भारत सिंह की यह घोषणा रही की "भारत और दिल्ली 2024 के शतरंज ओलंपियाड के आयोजन के लिए आवेदन करने जा रहा है " पढे यह लेख