
दिल्ली के सत्यम प्रकाश के सिर सजा लेकसिटी विंटर चेस टूर्नामेण्ट का ताज
01/01/2020 -अखिल भारतीय शतंरज संघ के संबंद्ध चेस इन लेकसिटी के आयोजन में राजस्थान की खूबसूरत पर्यटन स्थलीय और झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर में 18 दिसंबर से 20 दिसंबर 2019 तक लेकसिटी विंटर बिलो 1600 फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेण्ट का आयोजन आर्बिट रिजॉर्ट में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 राउण्ड के मैच खेले गए। प्रतियोगिता में तीसरी वरियता प्राप्त खिलाड़ी दिल्ली के सत्यम प्रकाश ने (1574) नाबाद प्रदर्शन करते हुए 7.5 अंक बनाकर टूर्नामेण्ट की चमचमाती ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली। इस जीत पर उन्हें 1 लाख 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली। प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि 11 लाख रुपये थी। जिसे कुल तीन अलग-अलग श्रेणियों में वितरीत किया गया।
पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट, सभी फोटो चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहू सहयोग से