
सनवे सिट्जस - सेथुरमन को हराकर नारायनन पहुंचे शीर्ष पर
18/12/2019 -सनवे सिट्जस इंटरनेशनल में भारत के सुनील नारायनन नें लगातार 5 वी जीत के साथ सबसे आगे निकल गए है , उन्होने भारत के ही एसपी सेथुरमन की खराब ओपनिंग चयन का फायदा उठाते हुए उन्हे पराजित किया । खैर सबकी नजरे थी पहले बोर्ड पर जहां भारत के नन्हें प्रग्गानंधा मुक़ाबला खेल रहे थे प्रतियोगिता के बड़े नाम उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से और उन्होने खेल खेला भी जानदार पर एंडगेम में हाथी की एक गलत चाल से कोरोबोव को खेल में बढ़त बनाने का मौका मिल गया और प्रग्गानंधा को हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख