
लंदन फीडे ओपन - प्रग्गानंधा खिताब जीतने के करीब
06/12/2019 -लंदन चेस क्लासिक के फीडे ओपन के आठवे राउंड में भारत के अरविंद चितांबरम और आर प्रग्गानंधा के बीच खेला गया मुक़ाबला ड्रॉ रहा और इसके साथ ही प्रग्गानंधा नें अपने आधे अंक की बढ़त को बरकरार रखा है ,पर अब वह बढ़त पर अकेले नहीं रह गए है और औस्ट्रेलिया के अंटोन स्मिरनोव नें इंग्लैंड के स्टीफन गॉर्डन को पराजित करते हुए 7 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । आखरी राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रग्गानंधा के सामने हमवतन सहज ग्रोवर होंगे जो की पिछले राउंड में जीत के सहारे सयुंक्त चौंथे स्थान पर पहुँच गए है जबकि अंटोन काले मोहरो से बुल्गारिया के मार्टिन पेट्रोव का सामना करेंगे । अरविंद 6.5 अंक पर है और आखरी राउंड की जीत उन्हे भी शीर्ष 3 में होना सुनिश्चित कर रही है । पढे यह लेख