
टाटा स्टील शतरंज :D4 क्या आनंद करेंगे वापसी ?LIVE
25/11/2019 -टाटा स्टील इंडिया शतरंज रैपिड के बाद ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले शुरू हो चुके है क्या आनंद कल के बाद आज फिर वापसी करेंगे ? खैर बात करे उदघाटन समारोह की तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली नें विश्वनाथन आनंद के साथ मिलकर पहली चाल d4 चलकर शुभारंभ किया तो विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें जबाब दिया d5 ! कोलकाता के होटल ताज में हुए इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों के मैच की सीडिंग और रंग का भी चयन किया गया । कोलकाता से सागर शाह ,अमृता मोकल और शाहिद अहमद कर रहे है चेसबेस इंडिया के लिए विश्वस्तरीय कवरेज ! देखे यहाँ लाइव मुक़ाबले !