
सुपरबेट ब्लिट्ज़ : विश्वनाथन आनंद है तो मुमकिन है !
11/11/2019 -अगर आप जानना चाहते है की आखिर वह कौन सी बात है जो विश्वनाथन आनंद को भारत के अन्य सभी खिलाड़ियों से अलग रखती है तो आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है , कल रोमानिया के बुकारेस्ट मे आनंद नें एक बार फिर दिखाया की बात उम्र या खेल की नहीं है, बात है जज्बे की, आज से ठीक 1 माह बाद उम्र का 50वां पड़ाव छूने जा रहे आनंद नें कल सुपरबेट ब्लिट्ज़ शतरंज में अपनी उम्र से आधे के कई खिलाड़ियों के बीच सभी 9 राउंड में अविजित रहते हुए कुल 3 जीत और 6 ड्रॉ के साथ कुल 6 अंक बनाए और ओवरआल स्थिति में गज़ब का सुधार करते हुए तीसरे स्थान पर रहे । ज्ञात हो की एक दिन पहले ही आनंद सयुंक्त 5वे स्थान पर पहुँच गए थे । आखिरी दिन आनंद नें जिस तरह से वापसी की दरअसल वह एक मिशाल है, उनकी मानसिक मजबूती की, हार के बाद वह कैसे पलटवार करते है और जब आप भारत के अन्य युवा खिलाड़ियों को देखे तो बस यही एक सबसे बड़ा अंतर है उनके और आनंद के बीच । आनंद से दबाव के बाद भी पलटवार करना, हार को भुला कर जीत की राह पकड़ना जैसे कुछ गुण अपने अंदर लाना ही भारतीय शतरंज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मूलमंत्र साबित होगा । पढे यह लेख